सोलन: सोलन में महिलाओं ने किया डांडिया नृत्य
Solan, Solan | Sep 24, 2025 नवरात्रि के पावन अवसर पर सोलन की महिलाओं द्वारा गुजरात का प्रसिद्ध डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया । सोलन महिलाओं द्वारा सजधजकर सोलह श्रृंगार कर डांडिया नृत्य किया गया। महिलाओं के अनुसार उन्होंने माता रानी को रिझाने के लिए इस नृत्य का आयोजन किया । महिलाएं रंग बिरंगी आकर्षक वेषभूषाओ में आई व पारंपरिक डांडिया नृत्य किया गया । अधिक जानकारी देते हुए बुधवार शाम