तिल्दा: नेवरा में एक व्यक्ति की हत्या मामले में विधि से संघर्षरत दो लड़कों को पुलिस ने पकड़कर की कार्रवाई
Tilda, Raipur | Dec 19, 2025 गुरुवार सुबह वार्ड क्रमांक 15 नेवरा में एक गली में रेत के ढेर के पास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया जिसकी पहचान ललित यादव नेवरा निवासी के रूप में हुई धारदार वस्तु से मारकर उसकी हत्या की गई थी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा नेवरा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मामले में विधि से संघर्षरत दो बालकों को पकड़कर कार्यवाही की है धारदारचाकू भी जप्त किया गया है