निज़ामाबाद: सोफीपुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से मासूम की जान गई, नंगे तार से झुलसी अरविंद यादव की कीमती भैंस
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील के अंतर्गत सोफीपुर गांव में आज शुक्रवार को दोपहर दो बजे दिन में विद्युत पोल में लटक रहे नंगे बिजली के तार कि चपेट में आने से अरविंद कुमार यादव कि लाखों रुपए कि कीमती भैंस की मौत हो गई और यह घटना सोफीपुर गांव के मुख्य मार्ग पर लगे एक जर्जर बिजली के खंभे से लटके नंगे तारों के कारण मौत हुई है।