नोखा: मस्जिद चौक में युवक के साथ हुई मारपीट, नोखा थाने में मामला दर्ज, जांच शुरू
Nokha, Bikaner | Sep 16, 2025 एकराय होकर लोहे की रॉड व लाठी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में भगतसिंह कॉलोनी निवासी बीरबल पुत्र पुनमचंद जाट ने नरेश पुत्र किशन, तेजु नाई, राजु उर्फ राजेन्द्र, मुकेश भादु, महावीर भादु के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मस्जिद चौक में 14 सितंबर की रात की है।जिसका मुकदमा अब नोखा थाने में दर्ज हुआ है। इस सम्बंध में परिवा