हनुमानगढ़: किशनपुरा दिखनादा में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश, चोर मंदिर, स्कूल और गुरुद्वारा को बना रहे निशाना
हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के गांव किशनपुरा दिखनादा में लगातार हो रही चोरियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया है। कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण रविवार को टाउन थाना पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि चोर लगातार गांव में मंदिर स्कूल और गुरुद्वारा को निशाना बना रहे हैं, और लगातार चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।