इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव पाताल खेडिया में युवक को धारदार हथियार से किया गया घायल
Iglas, Aligarh | Dec 19, 2025 इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव पाताल खेडिया निवासी मनोज कुमार पुत्र मानिक चंद्र का कहना है कि वह खेत पर पानी लगा रहा था। इस दौरान पड़ौसी लोकेश कुमार व अवनीश कुमार आए और गाली गलौज करने लगे। सिर में धारदार हथियार से प्रहार करके घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों भाईयों के विरुद्ध आज दिन शुक्रवार समय करीब शाम 5:30 बजे प्राथमिकी पंजीकृत की है जांच कर कार्रवाई की जाएगी