बुंडू: सिगिद गांव के मृतकों के परिजनों से मिला पांच परगना आदिवासी समाज का प्रतिनिधिमंडल
Bundu, Ranchi | Nov 5, 2025 बीते 30 अक्टूबर को बुंडू में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मारे गए तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सिगिद गांव के मृतकों के परिजनों से बुधवार को पंचपरगना आदिवासी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. समाज के वरिष्ठ नेता पूर्णचंद्र मुंडा के नेतृत्व में पहुँचे प्रतिनिधिमंडल में दीना शांडिल्य, उदारकांत मुंडा, रामसहाय मुंडा, मुखिया अमित मुंडा और समाजसेवी ललित मुंडा शामिल थे.