मंदसौर: शिवना नदी चौलला में मिलीं दो लाशें, फैली सनसनी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
शिवना नदी चौसला के आसपास दो डेड बॉडी मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, यह घटना शिवना नदी चौसला के आसपास की बताई जा रही है, एमपी एवं राजस्थान बॉर्डर की घटना है घटना के दौरान राजस्थान प्रतापगढ़ की अरनोद पुलिस भी मौके पर पहुंची हैं,