पोटका: विधायक संजीब सरदार ने माटकु पंचायत के खिकड़ीघुटू में पेवर्स ब्लॉक पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
पोटका प्रखंड अंतर्गत माटकु पंचायत में आज पोटका के लोकप्रिय एवं जनप्रिय विधायक संजीब सरदार द्वारा खिकड़ीघुटू में पेवर्स ब्लॉक पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य के पूर्ण होने से स्थानीय ग्रामीणों के आवागमन में सुगमता बढ़ेगी, क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी तथा पोटका विधानसभा के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी।