मुज़फ्फरनगर: बिरालसी गांव के पास हादसा, नीलगाय बनी मौत का कारण, स्कूटी सवार 2 युवकों की गई जान, परिवार में मचा कोहराम
चरथावल थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो युवक नीलगाय से टकरा गए। इस हादसे में 27 वर्षीय जुनैद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी 30 वर्षीय नाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना चरथावल-थानाभवन मार्ग पर बिरालसी गांव के पास हुई। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से पुलिस को इनकार कर दिया।