कोटा शहर की दादाबाड़ी पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए मकान की छत से एसी तोड़कर अल्युमिनियम की प्लेट चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरुख को गिरफ्तार किया है। रात 7:45 बजे करीब पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। तकनीकी अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई प्लेट बरामद की है।