हिलसा: बेलवाबाग गांव में शिक्षक की हत्या करने आए तीन बदमाश देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार, हिलसा जेल भेजे गए
Hilsa, Nalanda | Sep 20, 2025 हिलसा थाना क्षेत्र व हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के बाड संख्या 5 के बेलवावाग निवासी शिक्षक सुरेंद्र कुमार एक गांव में शिक्षक के पद पर कार्यरत है जो कि शुक्रवार को अपने घर लौट रहे थे इस तरह बदमाशों के द्वारा देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ हत्या करने का प्रयास किया गया इस दौरान अदवल चक के ग्रामीणों के द्वारा तीन बदमाशों को देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ पकड़ा