सिकंदरा: अकना गांव के पास अनाज लादकर जा रही लोडर अनियंत्रित होकर खड्ड में पलटी, चालक घायल, जिला अस्पताल रेफर
सिकंदरा तहसील क्षेत्र के अकना गांव के पास सोमवार दोपहर करीब 11:30 बजे अनाज से भरा एक लोडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे में चालक मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन घायल को सीएचसी हवासपुर ले गए। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. दिलीप सक्सेना ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।