उजियारपुर: अंगार घाट थाना क्षेत्र से 4 दिन पहले लापता हुई तीन युवतियों का नहीं मिला सुराग, थाने में आवेदन
अंगार घाट थाना क्षेत्र सी लापता हुई तीन यूतियों का सुराग 4 दिन बाद में नहीं मिल सका है। इस बाबत एक युवती की मां के द्वारा अंगार घाट थाना में आवेदन सौंप कर छानबीन करने ने की मांग की गई है वही एक युवक को संदिग्ध मानते हुए उस पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।