मझगवां: बगदरा घाटी में केबल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, कोई जनहानि नहीं
सतना जिले के चित्रकूट थाना अंतर्गत सतना चित्रकूट हाइवे के बगदरा घाटी में सतना से केबल से लदा ट्रक उत्तर प्रदेश जा रहा था जहां ट्रक बगदरा घाटी में दुर्घटना का शिकार हो गया, चालक के मुताबिक घाटी में ट्रक था और ट्रक का ब्रेक बराबर काम नहीं किया जिससे ट्रक ओवर स्पीड पकड़ लिया और मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया... घटना में चालक को मामूली चोटे आई है जिसे चित्रकूट