फुलवरिया: गणेश डूमर गांव: दहेज हत्याकांड के फरार आरोपियों के घर की पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में की कुर्की
श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर गांव में दहेज हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर शनिवार की दोपहर 2 बजे पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार अभियुक्त बिजली देवी तथा मंजू देवी उर्फ विद्यावती देवी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। न्यायालय से कुर्की का आदेश मिलने के बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में कुर्की जब्ती की गई।