मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में 33,000 KV की लाइन पर काम कर रहे तीन बिजली कर्मी अचानक अर्थ आने से पूरी तरह झुलसे
थाना मझोला इलाके के एकता कॉलोनी में बिजली je की मौजूदगी में 33000 kv की लाइन पर कुछ बिजली कर्मी शटडाउन लेकर कार्य कर रहे थे अचानक कहीं से लाइन में करंट आ गया जिसके चलते तीन बिजली कर्मी सुरेंद्र विक्रम और ओम सिंह बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। तीनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।