रतनगढ क्षैत्र में नेशनल हाइवे 11 पर गांव बीरमसर के पास शुक्रवार रात ट्रेक्टर ओर पिकअप गाड़ी की टक्कर में ट्रैक्टर चालक रींगस निवासी देवाराम पुत्र कजोड़मल जाट की मौत हो गई। शनिवार को रतनगढ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाद पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया।