MLA चुन्ना सिंह ने सोमवार शाम 7 बजे तक सारठ व पालोजोरी प्रखंड के मंझलाडीह, ठाढ़ी, सधरिया, बड़बाद, खागा व बड़जोरी पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया। वही बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी केंद्र खोले जाएंगे और किसानों के धान को सरकार ₹2450 प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी और 3 दिन के अंदर भुगतान करेगी। उद्घाटन के दौरान बच्चों के बीच कॉपी कलम भी बांटे।