शाहबाद: नौगवां मजरा एगमा में दबंगों ने ग्रामीण को गाली-गलौज कर पीटा, रिपोर्ट दर्ज
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौगमा मजरा एगमा में दबंगों ने शराब के नशे में ग्रामीण को पीट कर घायल कर दिया। घटना के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नौगमा मजरा एगमा निवासी मदनपाल पुत्र जोधा के अनुसार शाम 6:30 बजे सुग्रीव पुत्र चंद्रपाल, मोनू पुत्र संतराम ने उसे अकारण गाली गलौज करना प्रारंभ कर दिया। मना करने पर डंडों से हमला कर घायल कर दिया।