गैरतगंज: 10 किमी पूर्व बामनवाड़ा में आरोपी ने फरियादी के घर में फरियादिया को दी माँ-बहन की गंदी गालियां
दिनांक 2 नवंबर दिन रविवार की शाम 7 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गैरतगंज में फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 किमी पूर्व फरियादी का घर ग्राम बामनवाड़ा में आरोपी द्वारा फरियादिया एवं पीडि़त के साथ माँ बहन की गंदी गालियां देकर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 296,115-2, 351-3 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवे