जगाधरी: स्पेशल सेल की टीम ने मंदिर से नोटों के हार व अन्य सामान चोरी करने के आरोप में 4 लोगों को किया गिरफ्तार
यमुनानगर स्पैशल सेल की टीम ने मंदिर से नोटों के हार व अन्य सामान चोरी करने सहित अन्य मामलों में कुल 4आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों से चोरी का सामान किया बरामद,24 सितम्बर बुधवार सुबह 11बजे इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने चनेटी निवासी सुनील और सोनू को गिरफ्तार किया है आरोपी ने थाना शहर जगाधरी एरिया से 26अगस्त को बाइक चोरी की थी।