भिंड नगर: पीएचई कॉलोनी में सरकारी आवास में निकला जहरीला कोबरा सांप
शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पीएचई कालौनी में सरकारी आवास के अंदर जहरीला कोबरा सांप निकलने से लोग डर गए।दरअसल रविवार की रोज दोपहर करीब 1 बजकर 26 मिंट पर गौरव नामक युबक़ के सरकारी आवास के अंदर जहरीला कोबरा सांप घुस गया जिसके बाद घर के सभी लोग डर गए।जिसके बाद घटना की सूचना सर्प मित्र जग्गू परिहार को दी गई घटना की सूचना मिलने के बाद सर्प मित्र जग्गू परिहार ने