धनवार: छठ महापर्व को लेकर घोड़थंभा हाट बाजार में उमड़ी भीड़, ₹150 से ₹200 तक बिका सुप
आगामी छठ पर्व को लेकर क्षेत्र में खरीदारी की रौनक बढ़ गई है। बुधवार को खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के घोड़थंभा में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने बांस से बने सूप, डाला, सूपती और डलिया की जमकर खरीदारी की।