अंजड़: धनतेरस की रात अंजड़ के श्री कृष्ण चौक स्थित टीवी रिपेयरिंग दुकान में आग लगने से मची अफरातफरी, लाखों का नुकसान
Anjad, Barwani | Oct 19, 2025 धनतेरस की रात अंजड़ के श्री कृष्ण चौक में एक टीवी रिपेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग और दुकान मालिक विजय गनवानी ने मिलकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। देररात तक दुकान व आसपास अफरातफरी का माहौल बना रहा थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और जायज लिया।