टुंडी: टुंडी लोधरिया पुल पर अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रेलर, चालक बाल-बाल बचा
Tundi, Dhanbad | Nov 6, 2025 टुंडी गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया पुल पर गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे ट्रेलर अनियंत्रित होकर 20 फीट गहराई में गिरा गया। जिससे ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि ट्रेलर के चालक को मामूली चोट आई और वे बाल बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेलर संख्या - JH02BR -2155 गिरिडीह की ओर से गोबिंदपुर की ओर जा रही थे। उसी क्रम में लोधरिया....