बमोरी: बागेरी खाद गोदाम पर खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने लगाया जाम, राहगीर परेशान
Bamori, Guna | Nov 18, 2025 डबल लॉक खाद गोदाम बागरी पर रवि के सीजन में किसने को यूरिया खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने मंगलवार 18 नवंबर 2025 12: दोपहर को जाम लगा दिया जिससे किसानों ने गुना एवं कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर अपने वाहनों को खड़ा कर रोड पर खड़े होकर जाम लगाकर खाद नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है किसानों ने बताया कि उन्हें 18 तारीख का टोकन दिया गया था लेकिन खाद गोदाम प्रभारी |