सुगौली पुलिस निरीक्षक के कार्य क्षेत्र चम्पापुर के एक घर मे हुई भीषण चोरी। चोरों ने उड़ाए लाखों के सामान। पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम। जांच में डॉग स्क्वायड,एफएसएल,डीआईयू और पुलिस निरीक्षक की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर तकनीकी तरीके से जांच शुरू कर दी है।