बरही: बरही नगर के विजयनाथ धाम शिव मंदिर प्रांगण में होगा रावण दहन, कार्यक्रम की तैयारी ज़ोरों पर
Barhi, Katni | Sep 29, 2025 बरही नगर के विजयनाथ धाम शिव मंदिर प्रांगण में पहलीबार रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन दशहरा उत्सव समिति के प्रधान में किया जाएगा जिसकी तैयारी जोर से चल रही नहीं प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है। ।