मंडरायल रोधई राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में पोषाहार खाने के बाद पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोधई ले जाया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों की जांच कर प्राथमिक उपचार दिया। सावधानी के तौर पर उन्हें उपजिला चिकित्सालय मंडरायल रेफर किया गया।