सिकंदरा: सिकंदरा क्षेत्र में अचानक बदले मौसम से मिली गर्मी से राहत, लेकिन खरीफ की फसलों पर मंडराया संकट, रेंगते नजर आए वाहन
सिकंदरा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। काले बादलों के साथ तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। करीब दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश बाद में रिमझिम में तब्दील हो गई, जो शाम करीब 6 बजे तक जारी रही। इस दौरान दिन में ही राहगीरों को अपने वाहनों की लाइटें जलानी पड़ीं। वही बाजरा, मक्का की फसलों को नुकसान है।