संडीला: संडीला पुलिस ने अवैध मिट्टी के खनन के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी बरामद
Sandila, Hardoi | Nov 30, 2025 थाना संडीला पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुन्नूखेड़ा थाना संडीला में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर थाना संडीला पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध रुप से मिट्टी का खनन कर रहे रुबिल पुत्र मुसील निवासी गोगावा थाना संडीला को एक अदद ट्रैक्टर-ट्राली व एक अदद जेसीबी सहित गिरफ्तार किया गया है।