तमकुही राज: समउर रोड पर स्थित हरपुर गांव के सामने दो बाइकों की जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के तमकुही समउर मार्ग पर स्थित हरपुर गांव के सामने आमने-सामने दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान निजामुद्दीन पुत्र मुर्तजा साह (उम्र 45 वर्ष), निवासी हरपुर गांव के रूप में हुई है। सूचना पर पहुँची समउर चौकी पुलिस ने दोनों बाइकों को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू की।