कैराना: कैराना के मोहल्ला गुलशन नगर में बदहाल सड़कें और जलभराव से लोग परेशान #jansamasya
Kairana, Shamli | Sep 22, 2025 कैराना नगर के मोहल्ला गुलशन नगर के लोगों ने सोमवार की प्रात: करीब 11 बजे बताया कि उनके यहां कई सड़कों की हालत बदहाल है, जिस कारण कीचड़ फैली रहती है। मंदिर के पास जलभराव हो रहा है, जिस कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई नालियों पर चैनल तक नहीं लगे हैं और लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं। वर्षों से यह समस्या बनी हुई है।