कासगंज: कासगंज पुलिस आरक्षी ने नेशनल योगा चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल, एसपी ने की हौसला अफजाई
जनपद कासगंज की विशेष शाखा अभिसूचना विभाग में तैनात आरक्षी योगेश सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर योग प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन किया है। भिलाई, छत्तीसगढ़ में 11 से 14 सितंबर तक आयोजित नेशनल योगा चैम्पियनशिप में योगेश सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। आरक्षी की उपलब्धि पर एसपी और एएसपी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।