सत्तर कटैया: बिहरा थाना पुलिस ने तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारंट के आलोक में बिहरा थाना द्वारा 1. राधे कुमार ताती पे० मसुधन ताती 2. सुभम सौरव पे० किशोर लाल दास 3. लक्ष्मण मिस्त्री पे० केशो मिस्त्री सभी सा0-पटॉरी थाना बिहरा जिला सहरसा को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में..