बेगुं: बानोड़ा से दर्शन कर लौट रहे यात्री को पिकअप ने मारी टक्कर, यात्री की मौके पर हुई मौत, बेगू पीएम किया गया
बानोडा बालाजी से दर्शन कर लौट रहे यात्री को पिकअप ने मारी टक्कर यात्री की मौके पर हुई मौत रविवार सुबह 11:00 पोस्टमार्टम किया गया। पारसोली थाना अधिकारी शिवराज राव ने बताया रामनगर की सेर में दर्शन कल लौट रहे यात्री की स्कूटी को पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे कमल दास वैष्णव उम्र 47 वर्ष निवासी सांवरिया थाना शंभूपुरा की मौत हो गई। बेगू एसडीएच में पीएम किया गया।