मनरेगा में किए जा रहे बदलावों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आज यमुनानगर में धरना और उपवास कार्यक्रम आयोजित किया। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मजदूर हितैषी मनरेगा कानून को कमजोर किया जा रहा है, जिसके विरोध में पार्टी ने 25 दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत की है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मनरेगा पहले एक सशक्त कानून था, लेकिन अब नियमों में बदलाव कर मनरेगा को सिर्फ एक योजना बनाकर सीमित कर दिया गया है।