ठाकुरगंज: जीरनगच्छ के मंगली हाट से राजा टोला तक सड़क निर्माण जल्द, मिली मंजूरी
ठाकुरगंज प्रखंड के जीरनगच्छ ग्राम पंचायत के मंगली हाट से राजा टोला तक जाने वाली सड़क के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। यह सड़क आदिवासी टोला होते हुए जाएगी सड़क की कुल लंबाई 718 मीटर है और निर्माण पर 85.23 लाख रुपए खर्च होंगे।वही सड़क के निर्माण ठेकेदार बाबा भाई ने रविवार को सुबह लगभग 10 बजे स्थल निरीक्षण किया उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की.