ग्वालियर गिर्द: चलती एसयूवी में अचानक लगी आग, सवारियों ने कूदकर बचाई जान
शहर के गोला का मंदिर इलाके में महिंद्रा कार में अचानक आग भड़कने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गाड़ी में मौजूद लोगों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई महिंद्रा एसयूवी की यह गाड़ी गोला का मंदिर से काल्पी ब्रिज की तरफ जा रही थी अचानक उसके अगले हिस्से में धुआं उठने लगा जब तक गाड़ी में सवार लोग कुछ समझ पाते, पहले चिंगारी निकली और फिर धू धू करके कार पूरी जलगई