कर्माटांड़ के स्वास्थ्य मेला में विधायक उदय शंकर सिंह द्वारा असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए जहां चिकित्सा पदाधिकारी को उठकर पप्पू तलाब में फेंकने की बात कही गई वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन को ब्लडी बस्टर्ड तक कह डाला। बुधवार दिन के 12:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में बैनर में अपना नाम व फोटो नहीं देखकर विधायक उदय शंकर सिंह आपा खोकर अ भद्रता का परिचय दिया।