शोहरतगढ़: खुनुवा बाजार में मालवाहक ट्रेलर की चपेट में आई एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के पुलिस चौकी खुनुवा क्षेत्र के खुनुवा बाजार में माल वाहक ट्रेलर की चपेट में आई एक छात्र और घायल हो गई जिसका वीडियो रविवार की दोपहर 2:00 बजे की लगभग सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि यह छात्रा घायल हो गई है।