नोआमुंडी: माताओं ने बच्चों की लंबी उम्र की कामना के लिए रखा निर्जला उपवास, की जितिया की पूजा
बच्चों की लंबी उम्र की कामना को लेकर माताओं ने रखा निर्जला उपवास, की जितिया की पूजा नोआमुंडी मे बच्चों की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना को लेकर माताओं ने आज सुबह 5 बजे बजे रविवार को निर्जल उपवास रखकर भगवान जीतवाहन की जितिया पूजा-अर्चना की। सुबह से ही माताएं स्नान-ध्यान कर पूजा की तैयारी में जुट गईं। नोआमुंडी बाजार मंदिर परिसर , और डी बी सी मन्दिर