रामरेखा मेला से लौट रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हस्सा गांव के दो युवकों की मौत,पांच घायल हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें प्रभाष कुमार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। अन्य घायलों में रेवा गांव निवासी अमित महतो और चंद्रू राम,जुरदाग निवासी सुनील कुमार,तथा बांदे गांव निवासी रंजीत महतो शामिल हैं।