निवाड़ी: भोपालपुरा में शासकीय पत्थर खदान पर संयुक्त दल ने की कार्रवाई, उत्खनन का बनाया पंचनामा
Niwari, Niwari | Sep 25, 2025 भोपालपुरा के शासकीय भूमि खसरा नंबर 1327/1 पर हो रहे अवैध खनन की जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पृथ्वीपुर, तहसीलदार पृथ्वीपुर, खनिज अधिकारी निवाड़ी, राजस्व निरीक्षक पृथ्वीपुर, खनिज निरीक्षक निवाड़ी एवं उपस्थित दल एवं पुलिस स्टॉप के द्वारा संयुक्त रुप से हो रहे खनन के संबंध में कार्यवाही की है।