नवादा: नवादा में बजरंग दल के सदस्यों ने नवादा विधायक विभा देवी के पति, पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजवल्लभ यादव को दी बधाई
Nawada, Nawada | Nov 16, 2025 रविवार की देर शाम 4:00 बजे नवादा विधायक विभा देवी के प्रचंड जीत पर नवादा बजरंग दल इकाई के सदस्यों ने विभा देवी के आवास पहुंचकर उनके पति पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजवल्लभ प्रसाद यादव एवं विधायक विभा देवी को जीत की बधाई दी एवं नवादा के बच्चे विकास को पूर्ण करने में सहयोग देने की अपील की।