विभूतिपुर: सिंघियाघाट स्टेशन पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत, शव की शिनाख्त नहीं
सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन शव का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। बताया जाता है कि युवक अपनी साइकिल से रात में प्लेटफॉर्म 2 पर आया था। उसकी साइकिल प्लेटफॉर्म लगा हुआ है।