गैराहा में गौरैया महोत्सव 67 वे मेले में आज आठवें दिन लोगों का जन सैलाब देखने को मिला यहां पर प्राचीन चंदेल कालीन शिव मंदिर है एवं पहाड़ी के शिखर पर मां गौरी का मंदिर स्थापित है | यहां 67 साल से लगातार मेले का आयोजन किया जाता है जो 10 दिन बराबर चलता रहता है | इन 10 दिनों में धार्मिक कार्यक्रम एवं संस्कृति कार्यक्रम लगातार होते रहते हैं |