जैसीनगर: जैसीनगर में नवरात्रि उत्सव की धूम, दुर्गा पंडालों में महाष्टमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नवरात्रि के पावन अवसर पर जैसीनगर का पूरा माहौल भक्ति और उत्साह में डूबा हुआ है। नगर के विभिन्न स्थानों पर भव्य दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजमान हैं।मंगलवार महाष्टमी पर शाम 7:00 से पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। परिवारों के साथ लोग माता रानी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं और श्रद्धा से पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद ले रहे हैं।