शाजापुर: शाजापुर में कार्तिक पूर्णिमा पर चिल्लर नदी में दीपदान और मंदिरों में दीप सज्जा, उमड़ी भीड़
शाजापुर शहर में कार्तिक पूर्णिमा का उत्साह उमंग और भक्ति का वातावरण रहा इस दिन बड़ी संख्या में लोग पूरे भक्ति भाव से चिल्लर नदी पहुंचे और विधि विधान से प्रार्थना कर दीपदान किया वही शहर के राजराजेश्वरी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहा बड़ी संख्या में सनातनी भक्त दर्शन करने करने पहुंचे मंदिरों को आकर्षक ढंग से दीप सजाकर सजाया गया।